पंचकूलाः पंचकूला के सेक्टर-4 में आज सुबह करीब 8:20 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के बाहर खड़ी कार को 3 अज्ञात बच्चों ने निशाना बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बच्चे साइकिल पर आए, कार का ताला खोला और भीतर घुसकर पूरी कार को खंगाल डाला। इस दौरान वे कार में रखे कुछ खुले पैसे लेकर फरार हो गए। गनीमत यह रही कि कार में कोई अन्य कीमती सामान मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
इस घटना ने इलाके के लोगों को हैरान और चिंतित कर दिया है, क्योंकि यह वारदात दिनदहाड़े और सुबह के समय हुई, जब आमतौर पर लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह के वक्त इस तरह की चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना के बाद क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि जिन लोगों के पास अपने वाहनों को घर के अंदर पार्क करने की सुविधा है, वे उसका उपयोग जरूर करें। वहीं, जिनके पास यह व्यवस्था नहीं है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने वाहनों को अच्छी तरह लॉक करें और अंदर किसी भी प्रकार का कीमती सामान न छोड़ें। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।