संतोषगढ़ में जागरूकता शिवर
ऊना/सुशील पंडित: बाल कल्याण समिति ऊना द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल ) संतोषगढ़ में बाल श्रम को लेकर जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया। इस मौका पर चेयरपर्सन एडवोकेट मीनाक्षी राणा, सदस्य शाम लाल मल्होत्रा, एडवोकेट सुरेश कुमार एडवोकेट राज कुमारी व रीना कुमारी ने बाल श्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी । चेयरपर्सन मीनाक्षी राणा ने कहा की बाल श्रम एक अपराध है यदि कोई भी बच्चो से बाल श्रम करवाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जानें का प्रावधान है। उन्होंने कहा की अगर कोई भी बाल श्रम का मामला पता चलता है तो उसकी सुचना बाल समिति को दें। ताकि बाल श्रम करवाने बालों के विरुद्ध कानूनी व उचित कार्यवाही की जा सके।इस मौके पर प्रिंसीपल गुरबचन धीमान स्कूल स्टाफ ब छात्र उपस्थित रहे। जागरूकता अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है।