अलवरः वाटर पार्क के स्विमिंग पूल में एक बच्चे की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्चा पानी में छलांग लगाते हुए और छटपटाते हुए नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि जहां बच्चा डूबा उससे कुछ फीट दूर ही 10 से ज्यादा लोग पूल में एंजॉय कर रहे थे, लेकिन किसी का बचने की कोशिश करने में हाथ-पांव मारते बच्चे की ओर ध्यान नहीं गया। करीब आधा घंटे बाद उसके डूबने की जानकारी पार्क के स्टाफ को पूल में ही नहा रहे एक व्यक्ति ने दी।
पुलिस के अनुसार नमन राजपूत (11) अपनी मां सुरेखा, पिता गजराज सिंह और 2 भाइयों के साथ अलवर शहर के कटी घाटी के वाटर पार्क गया था। एमआईए थाना इलाके का झारेड़ा के रहने वाला नमन की यहां मौत हो गई। नमन पूल के साढ़े चार फीट गहराई वाले हिस्से में डूबा था। स्विमिंग पूल गार्ड रितिक ने बताया कि मुझे एक पूल के अंदर नहा रहे एक व्यक्ति ने आकर बताया था कि पानी में कुछ है।
इसके बाद पूल में जाकर देखा तो बच्चा था। वह करीब 30 मिनट तक डूबा ही रहा। वाटर पार्क में एक और गार्ड भी था, लेकिन वो पूल की तरफ नहीं आया था। बच्चा अकेला नहा रहा था और उसके पेरेंट्स चेंजिंग रूम में गए थे जिसके चलते यह हादसा हुआ।