गुरदासपुरः जिले के कस्बा बहरामपुर में उस समय हंगामा हो गया जब एक साढ़े 4 साल के बच्चे की छप्पड़ में डूबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार बहरामपुर के गांव नींवा धकाला में विवाहित लड़की का सुसराल परिवार के साथ घरेलू कलेश चल रहा था, इसलिए कुछ समय से लड़की अपने मां बाप के पास रह रही थीं और उसका एक साढे़ 4 साल का बेटा भी मां के साथ ही रह रहा था।
बच्चे के नाना के मुताबिक, उनके घर के पिछली साइड पर एक छप्पड़ है और उनका बच्चा हमेशा ही छप्पड़ में जानवर देखने चला जाता था। आज भी जब बच्चा छप्पड़ पर गया तो काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं आया जिसके बाद उन्होंने बच्चे को ढूंढना शुरू कर दिया। छानबीन के दौरान जब घर के पिछली साइड बने छप्पड़ में देखा तो बच्चा उसी में पड़ा मिला जिसका बाद उसे आनन-फानन मेें अस्पताल दाखिल करवाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर बच्चे के पिता और दादी ने आरोप लगाए कि इस बच्चे को जान-बूझकर इसके नानका परिवार ने मारा है। उन्होंने आरोप लगाए कि लड़की वालों ने उनसे पीछा छुड़वाने के चलते बच्चे को छप्पड़ में फैक दिया है। बच्चे के मरने की खबर भी उन्हें देर बाद दी। दादका परिवार ने पुलिस से मामले की उचित जांच करने की मांग की है।
घटना को लेकर डीएसपी दीनानगर राजिंदर मिन्हास ने बताया कि दोनों परिवारों के साथ बात करके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।