होशियारपुर: मोहल्ला न्यू फतिहगढ़ में बीती रात पुलिस रेड के दौरान हंगामा हो गया। मामला उस समय बिगड़ गया जब पुलिस के साथ शिकायतकर्ता पति-पत्नी भी मौके पर पहुंच गए और घर में घुसकर झगड़ा करने लगे। परिवार का आरोप है कि महिला ने घर में तोड़फोड़ और गाली-गलौज तक की।
घर में मौजूद बुजुर्ग महिला भजन ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर आरोपियों पर केस दर्ज नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगी। भजन ने बताया कि रेड के दौरान वह अपनी बहू और पोतियों के साथ घर में थीं। इसी दौरान पुलिस उनके बेटे सुखविंदर की तलाश में आई, जो एक मामले में आरोपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी बहाने शिकायतकर्ता पति-पत्नी भी घर में घुस आए और हंगामा शुरू कर दिया।
महिला ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि घर में तोड़फोड़ भी की। पीड़िता का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है। इस मामले पर थाना प्रभारी एसएचओ सतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं कि वह पुलिस के साथ किसी के घर में घुसे और हंगामा करे उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है और बनती कार्रवाई की जाएगी।