जम्मूः देश के कई हिस्सों आज से मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार है कि नया पश्चिमी विक्षोभ आज से एक्टिव हो गया। जिसके चलते पुंछ में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई है, जिससे ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार को मौसम के मिजाज बदले बदले से रहे। तीनों ही राज्यों के पर्वतीय इलाकों में हिमपात और वर्षा हुई।
वहीं पुंछ में आज फिर से हो रही बारिश के कारण जनवरी और फरवरी में हुई कम बर्फबारी और वर्षा के से कुछ राहत मिली है। बताया जा रहा है कि अगले 3 से 4 दिन तीनों राज्यों में हिमपात और वर्षा जारी रहने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। बीते दिन भी कश्मीर में ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हिमपात जबकि मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हुई। जम्मू में भी पूरे दिन रुक-रुक कर वर्षा होती रही। इससे दिन का तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार मार्च की शुरुआत में भी बादल छाये रहने और हल्के हिमपात व वर्षा होने की संभावना है।