Punjab News: छात्रों के सपनों को पंख देगी Chandigarh University

Punjab News: छात्रों के सपनों को पंख देगी Chandigarh University Punjab News: छात्रों के सपनों को पंख देगी Chandigarh University

चंडीगढ़: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपनी स्थापना के बाद से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत की है और देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई है। यूनिवर्सिटी के उत्कृष्ट अकादमिक, रिसर्च और प्लेसमेंट रिकार्ड ने इसे उच्च शिक्षा के प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल कर दिया है। इस साल यूनिवर्सिटी की तरफ से 210 करोड़ रुपये का वार्षिक स्कालरशिप बजट रखा गया है।

यह बात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार डा. आरएस बावा ने प्रेस कान्फ्रेंस में कही। प्रोफेसर डा. आरएस बावा ने 2024 के शैक्षणिक सत्र के प्लेसमेंट विवरण को सांझा करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी की शैक्षिक उत्कृष्टता और प्रभावशाली प्लेसमेंट रिकार्ड के कारण यह यूनिवर्सिटी अब प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गई है।

इस सत्र में 904 कंपनियों ने सीयू के छात्रों को विभिन्न स्ट्रीम्स में 9,124 नौकरी के प्रस्ताव दिए। इस वर्ष एक छात्र को सबसे उच्चतम वार्षिक वेतन पैकेज 1.74 करोड़ रुपये मिला, जबकि उच्चतम घरेलू वेतन पैकेज 54.75 लाख रुपये था। डा. बावा ने सीयूसीइटी-2025 (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कामन एंट्रेंस टेस्ट) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी ने हमेशा छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया है।

2012 में यूनिवर्सिटी के मोहाली कैंपस की स्थापना के बाद से अबतक 1.30 लाख छात्रों ने स्कालरशिप प्राप्त की है। 2023-24 शैक्षणिक सत्र में पंजाब से 10,800 छात्रों में से 2192 छात्रों को स्कालरशिप प्रदान की गई। इनमें से 54 छात्रों को 100 प्रतिशत स्कालरशिप दी गई है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी स्कालरशिप कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को उनके पसंदीदा पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। छात्र https://www.cuchd.in/scholarship/लिंक पर जाकर सीयूसीइटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *