बठिंडाः जिले के भुच्चो मंडी इलाके में स्थित आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार से बुधवार शाम इंस्टा क्वीन कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी का शव बरामद हुआ था। इस दौरान पुलिस ने मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी थी। इसको लेकर एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया, कंचन कुमारी पुत्री बरसाती लाल लक्ष्मण कॉलोनी, लुधियाना 9 जून को एक इवेंट की प्रमोशन के लिए बठिंडा जाने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद उसका परिवार से संपर्क टूट गया था।
शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की कहीं और हत्या करके उसके बाद उसे कार में डालकर बठिंडा में आदेश अस्पताल की पार्किंग में छोड़ा गया है। पुलिस ने महिला के परिवार से संपर्क किया गया है जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। अगर परिवार को किसी पर शक हुआ तो उसे भी कार्रवाई में शामिल किया जाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। वहीं कार का नंबर भी फर्जी पाया गया है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।