नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने के कुछ देर बाद ही 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, 93.60% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत में 0.06% की वृद्धि है। लड़कियों ने लड़कों से 2.37% अधिक अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया तथा 95% लड़कियां परीक्षा में पास हुईं।
इस साल 10वीं में त्रिवेंद्रम ने 99.79 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वहीं 12वीं विजयवाड़ा ने 99.60 प्रतिशत के साथ रीजन टॉप किया है। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं के परिणाम में त्रिवेंद्रम ने 99.79 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर विजयवाड़ा 99.79 और बेंगलूरु 98.90 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। चेन्नई 99.71प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर, 96.54 प्रतिशत के साथ पुणे 5वें स्थान पर है।
वहीं 95.44 प्रतिशत के साथ अजमेर छठवें स्थान पर है। दिल्ली वेस्ट 95.24, दिल्ली ईस्ट रीजन 95.07 % के साथ सातवें और आठवें स्थान पर है। वहीं चंडीगढ़ 93.71 के साथ 9वें स्थान पर और पंचकुला 92.77 प्रतिशत के साथ 10वें स्थान पर है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो सूबे में नोएडा को पीछे छोड़ते हुए प्रयागराज 15वें स्थान पर है। प्रयागराज रीजन का पास प्रतिशत 91.09 प्रतिशत है. वहीं नोएडा 89.41 प्रतिशत के साथ 16वें स्थान पर है।