चंडीगढ़ः मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार रोपड़ रेंज के अधिकारी रहे हरचरण सिंह भुल्लर के घर एक बार फिर सीबीआई की टीम ने रेड की। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने भुल्लर के सेक्टर 40 स्थित मकान नंबर 1489 में रेड की। इस दौरान करीब 5 घंटे घर तक घर की तलाशी ली। जानकारी के अनुसार सीबीआई को भुल्लर के घर से कई अहम सबूत मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई भुल्लर का दोबारा जिला अदालत से पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है।
बताया जा रहा है कि अब उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस करने की तैयारी शुरू हो गई है। सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद भुल्लर और उनके बिचौलिये कृष्णु को अदालत में पेश किया तो उसका रिमांड नहीं मांगा था। सीबीआई ने उनके घर की हर चीज की वीडियोग्राफी करवाई। हर चीज की सूची बनाकर उसकी कीमत निकाली जाएगी। इसमें एसी से लेकर गमले और बिजली बल्ब तक शामिल हैं। सीबीआई ने परिवार के सदस्यों से पूछे गए सवालों को लैपटाप में टाइप कर वीडियोग्राफी भी की।
परिजनों से उनके बयानों को साइन भी कराया गया। चर्चा है कि करीब 2 घंटे तक सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहा। वहीं इस 2 मंजिला कोठी में 7 बेडरूम हैं। सूत्रों का कहना है कि भुल्लर की डायरी और मोबाइल से कई उच्च पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, जिससे सरकारी गलियारों में दहशत का माहौल है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सीबीआई और कई अफसरों से पूछताछ कर सकती है। वहीं, एजेंसी को भुल्लर और उसके सहयोगी दलाल कृष्णु के बीच पैसों के लेनदेन से जुड़ी चैट्स और कई अहम दस्तावेज मिले हैं।
इन सबके आधार पर सीबीआई दोनों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। बता दें कि सीबीआई ने 16 अक्तूबर को डीआईजी भुल्लर को 8 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए बिचौलिये कृष्णू के साथ गिरफ्तार किया था। 17 अक्तूबर को अदालत में पेशी के दौरान रिमांड नहीं मांगा गया था लेकिन अब नए दस्तावेजों और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड के सामने आने के बाद सीबीआई फिर से कोर्ट में रिमांड की मांग करने की तैयारी में है।