स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और विधायक कुलजीत रंधावा ने लिया जायजा
मोहालीः भारी बारिश के कारण बटौली गांव में एक पशुशाला ढह गई। इससे बुजुर्ग मालिक की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबकर 4 भैंसों भी मर गईं और एक दर्जन पशु घायल हो गए। मृतक की पहचान जसवीर सिंह (62) के रूप में हुई है। वह डेयरी का काम करता था, जिससे परिवार का गुजारा चलता था। वहीं पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर 2 बजे हुआ। जसवीर पशुओं की देखभाल कर रहे थे, तभी शैड अचानक गिर गया जिसके चलते उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला, जिससे वे पशुओं के साथ मलबे में दब गए। लोगों ने आवाज सुनकर बुजुर्ग को बाहर निकाला और घायल को अंबाला के पास साधोपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घटना में 4 भैसों की भी मौत हुई है और एक दर्जन से ज्यादा पशु घायल हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और विधायक कुलजीत रंधावा भी मृतक के घर पहुंचे। कुलजीत रंधावा ने परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और मुआवजे समेत हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि लालड़ू हलके में बारिश के कारण एक हफ्ते में यह दूसरी मौत है। इससे पहले 29 अगस्त को किसान जनक राज (65) झरमल नदी में बह गए थे।