जालंधरः महानगर के थाना-7 में अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 471 व 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में होशियारपुर के तलवाड़ों की प्रिया, होशियारपुर के गांव निक्कू चक्क के कमल चौधरी, न्यू कलगीधर एवेन्यू (मिट्टापुर) के प्रदीप कुमार और उसके भाई मनवीर सिंह के खिलाफ शिकायत की गई है।
क्या है मामला
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के ओवरसीज क्रिमिनल इन्वेस्टीगेटर एरिक सी मोलिटर्स ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि प्रिया और कमल चौधरी ने यूके के लिए स्टडी वीजा अप्लाई किया था और जो डॉक्यूमेंट उनकी ओर से दिए गए थे उनकी जांच की गई तो पता चला कि उन्होंने अपने डॉक्यूमेंट में फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और फर्जी बैंक स्टेटमेंट लगाई गई थी। यह वीजा गढ़ा रोड पर ट्रैवल एजेंसी चलाते मनवीर सिंह और प्रदीप कुमार के जरिये लगाया गया था। पुलिस नें इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
