ऊना/सुशील पंडित: जिला कोर्ट परिसर में मारपीट करने के आरोप पर मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार निवासी गांव भरमाड़ डाकखाना भलौण तहसील बंगाणा ने आरोप लगाया कि 18 जून 25 को करीब 10 बजे कोर्ट परिसर ऊना में जब यह अपने बेटे अर्जुन पंडित के साथ कोर्ट में पेशी के लिए आया हुआ था तो इनका रास्ता रोककर इनके साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकियां दीं ।
वहीं शिकायत के आधार पर नितिन, प्रिंस व अन्य के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।