ऊना/सुशील पंडित:राजकीय उतकृष्ट महाविद्यालय ऊना में शुक्रवार को करियर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने बताया कि इसमें एचसीएल टेकबी कंपनी ने छात्रों को नौकरियों की पेशकश की। कंपनी के राज्य प्रमुख बलविंदर चिब ने छात्रों को कंपनी में आवोदन और परीक्षा से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों को अच्छा वेतन और अच्छा करियर मिलता है।
साथ ही कंपनी देश भर के टैलेंट को मौका देने के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालयों में जा रही है ताकि प्रत्येक योग्य छात्र को उन्नति का मौका दिया जा सके। कार्यक्रम में प्रो. प्रोमिला, प्रो. मोनिका खन्ना, प्रो. सुमित शर्मा, प्रो. सुनील दत्त, प्रो. रंजू बनोटा, प्रो. जगमोहन, प्रो. वरुणृ व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।