मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई बारिश ने नगर निगम के सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी। बारिश के पानी से सड़कें तालाब बन गई। कई स्थानों पर पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया। नए बस स्टैंड और भूतेश्वर ओवरब्रिज के नीचे कई फीट पानी भर जाने के कारण आवागमन रोक दिया गया है। बस स्टैंड पर एक वैगन आर कार गुजरते समय पानी में डूब गई। किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला और फिर क्रेन से कार खींची गई। करीब दो घंटे की वर्षा में शहर के भूतेश्वर चौराहा रेलवे पुल के नीचे कई फीट पानी भर गया।
नगर निगम ने यहां पर बैरिकेडिंग कराकर आवागमन बंद कर दिया। इसी तरह बीएसए कॉलेज के पास से नया बस स्टैंड रेलवे पुल के नीचे भी पानी भर जाने के कारण आवागमन बंद किया गया। नए बस स्टैंड के पास स्थित अंडरपास में हुए जलभराव में एक कार डूब गई। समय रहते कार सवार दो लोगों को पुलिसकर्मी ने घुसकर निकाला, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार को डूबता देख पास ही तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने सक्रियता दिखाई और पानी में घुसकर कार के गेट खोले।
इसके बाद अन्य लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिससे हादसा टल गया। बाद में जेसीबी की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया। दिन भर लोग अंडरपास में जलभराव के चलते आवागमन के लिए परेशान रहे। शहर में सड़कों से लेकर विधायक के घर तक में पानी भर गया। हालात यह हो गए कि राहगीर जो जहां था, वह वहीं फंसा रह गया। ढाई घंटे तक हुई बारिश से शहर पानी पानी नजर आया। वहीं नए बस स्टैंड स्थित अंडरपास, भूतेश्वर अंडरपास और मथुरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित अंडरपास में पानी भर गया। पानी इतना ज्यादा था कि यहां निकासी के लिए लगे पंप भी काम नहीं आए।
हालात इतने खराब हो गए कि नगर निगम को जेसीबी लगवाकर रास्ते बंद करने पड़े। वहीं दूसरी तरफ कॉलोनियों में जलभराव भी मुसीबत खड़ी करता रहा। चंदनवन, मोतीकुंज, जनरलगंज, रेलवे कॉलोनी समेत अन्य कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को जलभराव के बीच से आने-जाने में हुई। बच्चे हाथ में जूते पकड़कर जलभराव के बीच से होकर गुजरते नजर आए। दिन भर बादल छाए रहे और बूंदाबांदी का भी सिलसिला जारी रहा। बारिश के चलते कृष्णानगर स्थित बलदेव विधायक पूरनप्रकाश के घर में भी पानी घुस गया। उनके घर में घुटनों तक पानी भर गया।