कानपुरः कार सवारों ने 8वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर छात्र के शव को कानपुर देहात के शिवली में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। इसमें दिख रहा है कि छात्र जब पानी बतासे का ठेला लेकर जा रहा था तो कार सवारों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे कार के अंदर खींचकर फरार हो गए। छात्र के गले में निशान हैं। पुलिस की दो टीमें गठित की गईं हैं। वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर दो ठेला वालों को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मामला पनकी थाना क्षेत्र का है।
Read in English:
Class 8 Student Abducted and Killed in Kanpur, Body Found in Shivli
जनकारी देते सजेती के ग्राम गुरैयनपुर निवासी प्रदीप निषाद ने बताया कि वह उसका छोटा भाई कुलदीप निषाद (15) हंस विद्या मंदिर गंगा गंज में पढ़ता था। वह कक्षा आठ का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ मेरा भाई कुलदीप पनकी के कैंब्रिज चौराहे पर पानी के बतासे का ठेला लगाता था। भाई कुलदीप 12 अगस्त की रात कैम्ब्रिज चौराहे के पास से रात लगभग 11 बजे घर के लिए निकला था। मगर वह घर नहीं पहुंचा। उसका ठेला चौराहे से लगभग 500 दूर काशीराम की ओर लावारिश हालात में मिला। उन्होंने पनकी पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को मेरे भाई कुलदीप का शव कानपुर देहात के शिवली में मिला।
भाई प्रदीप ने बताया कि कार सवारों ने अपहरण करने के बाद मेरे भाई की हत्या की है। इसका एक सीसीटीवी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कुलदीप ठेला लेकर घर की ओर जाता दिखाई दे रहा है। इसके बाद एक कार पीछे से आती है। कार ठेले को ओवरटेक करते हुए आगे रुक जाती है। इसके बाद कुछ लोग उसके भाई को खींच कर कार के अंदर डाल कर फरार हो गए। फिर हत्या करके शव को कानपुर देहात के शिवली में फेंक दिया। शिवली थाने की पुलिस शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।