जयपुरः रिंग रोड पर बना 20 फीट लंबा अंडरपास 2 परिवारों के लिए काल बन गया। अंडरपास में भरे पानी में गिरने से कार में सवार दो बच्चों और दो महिलाओं समेत 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई। पानी में कार के उलटी पड़ी होने के कारण अधमरी हालत में वे बाहर नहीं निकल पाए। पानी में उनका दम घुट गया।
शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार लोगों की जांच की। सभी के मृत होने का पता चलने पर स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकालने का प्रयास किया। कार में फंसे होने के कारण शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने क्रेन से कार को सीधा करवाया। लाशों से भरी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से सभी शव बाहर निकाले गए।
SHO शिवदासपुरा सुरेंद्र सैनी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुए हादसे में भीलवाड़ा के फुलिया कलां निवासी अशोक वैष्णव उर्फ कालूराम (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), बेटे रोहित (23) व पोते गजराज (6) और उनके रिश्तेदार आरके सिटी-4 वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव (38), पत्नी मधु (36) और बेटे रुद्र (14 महीने) की मौत हो गई।