उत्तर प्रदेश: हापुड जिले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है | आप देख सकते हैं कि कैसे एक ड्राइवर ने रोड टैक्स बचाने के लिए ट्रैफिक वार्डन को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दाता को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा, जहां वह गंभीर स्थिति से जूझ रहा है |
टोल से बचने के लिए कार चालक ने टोलकर्मी को रौंदा, देखें CCTV #Car #driver #tramples #toll #worker #avoid #toll #see #CCTV #encounterindia #encounternews pic.twitter.com/uM55nYE9jH
— Encounter News (@Encounter_India) June 7, 2024
हम बात कर रहे हैं पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा की। यह घटना कथित तौर पर गुरुवार देर शाम की है। जानकारी के मुताबिक, पिलखुवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर छिजारसी टोल प्लाजा पर एक वाहन सवार टोल कर्मी ने यातायात कर्मी को रौंद दिया और टोल शुल्क बचाने के लिए मौके से भाग गया। पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है |