मोहाली: एयरपोर्ट रोड़ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक कार चालक ने तीन चोरों पर गाड़ी चढ़ा दी है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी एयरपोर्ट रोड़ इलाके में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
Punjab News: कार चालक ने चोरों पर चढ़ाई कार, देखें वीडियोhttps://t.co/dhqAx3s4QW#NEETPG #Rajinikanth #33YearsOfAJITHISM pic.twitter.com/EOU0kTWHpt
— Encounter India (@Encounter_India) August 2, 2025
वारदात के दौरान चोरों ने कार चालक पर तेजधार हथियार के साथ हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए चालक ने गाड़ी सीधी चोरों पर चढ़ा दी और मौके से निकल गया। घटना के बाद मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। इस वीडियो के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की जा रही है।