सासारामः दो सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हुई है। ये हादसे अलग-अलग जगहों पर हुए। पहले हादसे में सोमवार सुबह चेनारी थाना क्षेत्र के एनएच-2 (जीटी रोड) पर पश्चिम बंगाल से प्रयागराज कुंभ मेले जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बंगाल के बांकुरा जिले के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 48 साल के हरि सोरदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 50 साल के बंशी मंडल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 6 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें सुशांतो दास और काली कोरंगा भी शामिल हैं। पिकअप में कुल 14 श्रद्धालु सवार थे। सभी बांकुरा जिले के विष्णुपुर के रहने वाले हैं। चालक के मुताबिक, सबराबाद में पेट्रोल पंप से निकलते समय एक बस पिकअप की तरफ मुड़ गया। बस से बचने के प्रयास में पिकअप खड़े ट्रक से जा टकराई।
दूसरी घटना तारचण्डी धाम के पास एनएच-2 जीटी रोड की है। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के गंगाबीघा मनार गांव के इंद्रदेव प्रजापति और राम यादव प्रयागराज जा रहे थे। वे अन्य ग्रामीणों के साथ बस से यात्रा कर रहे थे। रविवार रात को बस तारचण्डी धाम में रुकी। दोनों श्रद्धालु दुकान से नारियल खरीदकर बस की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। इंद्रदेव प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राम यादव को सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने राम यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते समय रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।