ऊना/सुशील पंडित: पुलिस लाइन झलेडा से कुछ दूर खड़े ट्रक में कार चालक ने टक्कर मार दी जिस से कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना को दी शिकायत में रविन्द्र (35) पुत्र गौरख निवासी पठानकोट ने बताया की बीती रात इसने अपना ट्रक झलेड़ा वर्कशॉप पर सड़क से हटा कर साइड में खड़ा किया था। रात करीब एक बजे राजीव कुमार पुत्र बलवीर कुमार निवासी संगतपुर, थाना नंगल जिला रोपड (पंजाव) ने पीछे से इसके खडे ट्रक में कार से टक्कर मार दी। कार पांच लोग सवार थे तथा कार में सवार संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने कार चालक राजीव के विरुद्ध धारा 281,125(a) BNS के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।