नई दिल्लीः कनाडा में कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग के बाद कैप्स कैफे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कैफे ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। बयान में लिखा कि हमने कैप्स कैफे खोला था ताकि स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, कम्युनिटी और खुशी ला सकें। इस सपने में हिंसा का दखल होना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।
आगे लिखा गया कि आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। आपके अच्छे शब्द, दुआएं और डायरेक्ट मैसेज में भेजी गई यादें हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं। यह कैफे आपके भरोसे से ही बना है, जो हम सब मिलकर बना रहे हैं। चलिए, हिंसा के खिलाफ एकजुट रहें और यह सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे हमेशा गर्मजोशी और कम्युनिटी का स्थान बना रहे।
वहीं, फायरिंग को लेकर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने सरकार से अपील की कि इस मामले का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और कपिल शर्मा के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए।