मथुराः सड़क हादसों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रोज कोई न कोई बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आया है जहां, एक ट्रैक्टर और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने केडी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक को घटना के दौरान नींद की झपकी आ गई थी जिससे यह हादसा हो गया।
जानकारी मुताबिक, जैंत थाना क्षेत्र के हाईवे पर रविवार सुबह साढ़े 6 बजे शुगर मिल के सामने एक ट्रैक्टर और कैंटर की भिड़ंत हो गई। घटना में उमेश निवासी सहार बरसाना मथुरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि ट्रैक्टर पर बैठे पूरन सिंह निवासी बुलवाना होडल हरियाणा की उपचार के लिए ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। कैंटर चालक प्रिंस सिंह निवासी आजमगढ़ की भी घटना में मौत हो गई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल धर्मेंद्र यादव निवासी महिपालपुर दिल्ली को केडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। वहीं दूसरी और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवाजी सुचारू करवा दी है।