होशियारपुरः शहर के हलका दसूहा और टांडा में आज केबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने दाना मंडी का दौरा किया और किसानों से मुलाकात की। केबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने बताया कि इस बार पंजाब में केंद्र सरकार की और से 1 लाख 72 हजार मीट्रिक टन का टारगेट मिला है। वहीं हमारी तरफ से 15 लाख 90 हजार मीट्रिक टन पंजाब की मंडी में पहुंच चुका है। पंजाब सरकार की तरफ से 14 लाख 41 हजार एमटी धान की खरीद हो चुकी है और इस फसल के पैसे 24 घंटों के अंदर ही किसानों के खातों में ट्रांसफर भी हो गए है, जिसकी कुल रकम 2 लाख 700 करोड़ है। वहीं मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हितों के लिए वचनबद्ध है और किसी तरह की कोई भी समस्या पंजाब के किसानों को नहीं आने दी जाएगी।
वहीं दूसरी और जिन किसानों ने सरकार द्वारा रेकमेंडेड बीज 131 बिजाई थी वह फसल खराब होने पर मंत्री कटारूचक्क ने कहा कि पीड़ित किसानों को बनता उचित मुआवजा दिया जाएगा और जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार है उनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब के किसी व्यक्ति का नीला कार्ड काटा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार चाहती हैं कि पंजाब में लोगों के कार्ड काटे जाए, लेकिन केंद्र के इस फैसले को सिरे नहीं चढ़ने दिया जाएगा। पंजाब सरकार लोगों की सेवा के लिए सदा कार्यरत है और लोगों को सरकार की सुविधाओं का उचित लाभ दिया जाएगा।