कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल व सांसद चब्बेवाल ने लिया इलाके का जायजा
पठानकोट/होशियारपुरः पंजाब में बारिश से कई इलाकों में भारी नुक्सान हुआ है। वहीं पौंग डैम भी उफान पर है। माधोपुर डैम की दिवारों के उपर से पानी बह रहा है तथा बांध के बाहर पानी आ रहा है। इस दौरान एक कर्मचारी ने डैम की एक वीडियो भी बनाई है जो काफी वायरल हो रही है। जहां हालात पानी साफ तौर पर डैम की दिवारों से उछाल मारते हुए बाहर आ रहा है। माधोपुर हेडवर्क्स के अधिकारियों का कहना है कि यह 1988 की बाढ़ के स्तर से सिर्फ 2 फीट कम है, जब 9,000 गांव जलमग्न हो गए थे और 34 लाख लोग विस्थापित हुए थे। हिमाचल में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और घग्गर नदियां उफान पर हैं, जिससे पंजाब में बाढ़ का ख़तरा मंडरा रहा है।
अब प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क हो गया है। इसी के चलते पठानकोट के चक्की पुल के टूट जाने से प्रभावित हुए इलाकों का कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल, सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल, दसूहा विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मन, हलका टांडा विधायक जसवीर सिंह राजा, डीसी आशिका जैन, एसडीएम अंकुश, हलका इंचार्ज प्रोफेसर जी.एस. मुल्तानी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने बताया कि डैम के पास मेहताबपुर गांव में बहती नदियों में चक्की दरिया से करीब 97 हजार क्यूसिक पानी आया जिसके चलते इलाके में बहती नदियों के किनारों के उपर से पानी बहना शुरू हो गया जिसके चलते स्थिति गंभीर हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां भी बांध मजबूत हो सकते थे, वहां उनको पक्का किया गया था, लेकिन बारिश हद से ज्यादा होने के चलते कई इलाकों में पानी आ गया है जिसके चलते सभी डीसी, एसएसपी, बीडीपीओ और कई अधिकारी मौजूद है जो लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है। सरकार लोगों के साथ खड़ी है और लोगों को हर तरह की सहायता दी जाएगी।
इस दौरान सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने बताया कि सरकार और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी सतर्कता से निभा रहे हैं। सरकार प्रभावित इलाकों का लगातार जायजा ले रही है। अधिकारियों की पूरी कोशिश है कि जितना हो सके, नुक्सान को कम किया जा सके। इस पूरे हफ्ते में बारिश का अर्ल्ट है, जिसके चलते सरकार सभी पुलों का जायजा लेकर उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जा रहा है।