राजस्थान: महिला ने खुद को IPO इन्वेस्टमेंट की विशेषज्ञ बताकर बिजनेसमैन से 56.77 लाख रुपए की ठगी मार ली। यह मामला अजमेर का है, जिसमे महिला ने निवेश पर नाफा देने का लालच देकर बिजनेसमैन को झांसे में ले लिया।
जानकारी देते हुए वैशालीनगर निवासी अजय पारीक ने बताया कि X अकाउंट के जरिए उसका डीके मुथुकृष्णन नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ था। जिसने पारीक का संपर्क अनन्या नाम की महिला से करवाया। महिला ने IPO इन्वेस्टमेंट की एवज मे 25 अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
कुछ समय पश्चात जब पारीक ने इन्वेस्टमेंट और मुनाफे के पैसे मांगे, तो आरोपी महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद उसने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
इस मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को दी गई थी। जिनके निर्देशों पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच की जिम्मेदारी साइबर थाना प्रभारी डीएसपी नेमी सिंह को सौंपी गई है।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राधा अहीर ने बताया कि जब पीड़ित ने अपने इन्वेस्टमेंट की डिटेल मांगी, तो शातिरों ने उन्हें बताया कि उसकी जमा राशि अब बढ़कर 1 करोड़ 76 लाख 5 हजार 327 रुपए हो गई है। पुलिस आईपी एड्रेस और बैंक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।