आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से कारोबारी पर गोलीयां चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह मामला सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार का है, जहां सुबह सेर पर निकले व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर बदमाशों ने कारोबारीयों की हत्या कर दी। घटना के बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है।
आपको बचा दें कि बुधवार सुबह 6:15 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ क़स्बा निवासी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों के अनुसार घटना सुबह 4:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर हुई। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।