चित्तौड़गढ़ः नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सड़क पर पड़े जानवर के शव से टकराने के बाद कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में परिवार का 6 वर्षीय बच्चा सुरक्षित बच गया।
जानकारी मुताबिक, फुटवियर और जनरल स्टोर का व्यवसाय करने वाले रिंकेश नानवानी निवासी चित्तौड़गढ़ अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे कि उनकी कार के सामने मरा हुआ पशु आ गया और उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर डिवाइडर पार करती हुई दूसरी लेन में चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। कार और ट्रेलर की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
हादसे में मरने वालों की पहचान रिंकेश नानवानी (40), उनकी पत्नी सुहानी (38), उनकी चाची रंजनी (58) और रतलाम निवासी उनके फूफाजी हीरानंद लालवानी (60) के रूप में हुई है। हादसे में रिंकेश नानवानी का छह वर्षीय बेटा वैभव घायल हुआ है। उसे चित्तौड़गढ़ उसके घर भेज दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत स्थिर है, लेकिन एहतियातन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।