उधमपुरः जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार खेरी इलाके में बस बेकाबू होकर सामने से आ रहे सिमेंट मिक्सर वाहन से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव और राहत कार्य शुरु किया।
घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया। उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टी करते हुए बताया है कि दुर्घटना में मारी गई महिला यात्री की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक मिनी बस जो चिनैनी से उधमपुर की ओर आ रही थी, खेरी क्षेत्र में चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सामने से आ रहे एक सीमेंट मिक्सर वाहन से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी बस सड़क पर ही पलट गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उधमपुर संदीप भट ने बताया कि हादसे में एक महिला की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतका की अभी तक औपचारिक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि वह चिनैनी के टांडार गांव की रहने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।