मथुराः यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में अचनाक आग लग गई। जैसे ही ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया। इस दौरान देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। ड्राईवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की घटना के दौरान गश्त कर रही पीआरबी 1939 की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और पीआरबी पुलिस ने इलाका पुलिस एवं यमुना एक्सप्रेसवे की अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 135 के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आज सुबह करीब 10:30 बजे नोएडा के परी चौक से महाराष्ट्र के लिए चली एक प्राइवेट बस अचानक से धुआं निकलने लगा धुंआ निकलता देख बस चालक ने बस को साइड किनारे खड़ा कर दिया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। आग की ऊंची लपटों को देख हाईवे पर हड़कंप मच गया और दौड़ते वाहनों के पहिए थम गए। घटना को देख राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर हाईवे पर गस्त कर रही पीआरबी 1939 की गाड़ी मौके पर पहुंची। पीआरबी पुलिस ने थाना बलदेव पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और बस में लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया। बस में भीषण आग लगी हुई थी और हाईवे पर भी अन्य वाहनों के पहिये थम गए। सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की गाड़ी ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
बलदेव थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बस में कोई भी सवारी नहीं थी। बस पूरी तरह से खाली थी और केवल ड्राइवर था। ड्राइवर ने जैसे ही बस से धुंआ ने निकलता हुआ देखा, उसने बस को साइड लगाया और कूदकर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी ने बताया गया कि बस ड्राइवर देवदास पुत्र काशीनाथ निवासी बीलबाड़ी थाना बसवा जिला विदर कर्नाटक का रहने वाला है, जो खाली गाड़ी को नोएडा के परी चौक से महाराष्ट्र के लिए लेकर जा रहा था।