टिहरीः उतराखंड में टिहरी के कुंजपुरी में 70 मीटर गहरी खाई में बस गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार यह बस गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस थी, जो कि कुंजपुरी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस घटना में 5 यात्रियों की मौत की खबर है, वहीं 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। घटना के दौरान बस में 30 से 35 लोगों के सवार होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल 5 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
वहीं घटना में सभी घायलों को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित रूप से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। इस हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
सीएम धामी ने कहा कि हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और एसडीआरएफ द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। साथ ही, गंभीर रूप से घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। वहीं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने एक्स पर लिखा, “टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है।
मां गंगा से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।” उत्तराखण्ड के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दुख जताते हुए लिखा, “टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर स्थित कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का हृदय विदारक समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”