संगरूरः स्कूली बच्चों को लेकर लेहरागागा से चंडीगढ़ जा रही प्राइवेट बस सरहिंद-चंडीगढ़ रोड पर गांव चुन्नी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। हादसे में बस चालक और स्कूल प्रिंसिपल समेत 11 छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मोहाली के इंडस अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी देते डीएसपी खुशप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि 3 प्राइवेट बसें जो पंजाब पब्लिक स्कूल के करीब 50 बच्चों को लेकर चंडीगढ़ ट्रिप पर जा रहीं थी, उनमें से एक बस सरहिंद-चंडीगढ़ रोड पर गांव चुन्नी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई जिससे करीब ड्राइवर, प्रिंसीपल समेत 11 बच्चे घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाया और घायलों को मोहाली के इंडस अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहीं कुछ शिक्षकों ने बताया कि को अचानक एक थार ने कट मारा था, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से टकरा गई। गणीमत यह रही कि कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं इलाज के बाद कुछ बच्चों को तभी छुट्टी दे दी गई थी।