बिहारः अररिया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक्सिस बैंक में 90 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया है। मामला एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक शाखा का है। बताया जा रहा है कि हथियार के साथ पहुंचे 6 बदमाशों ने बैंक से 90 लाख की लूट की है। बैंक में 6 की संख्या में हथियार के साथ बदमाश पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने यहां हथियार के दम पर वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर तीन राउंड फायरिंग भी की। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि लुटेरों ने बंदूक की नोक पर बैंक में कस्टमर्स को बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने डराने के लिए फायरिंग भी की। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई है। बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वहां से भीड़ को हटाया। बदमाशों ने बैंक से 90 लाख की लूट की है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
