पंचकूलाः पुलिस ने मुठभेड़ होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद स्नैचिंग गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घेराव होता देखकर भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और भाग रहे सरगना को पांव में गोली मार कर काबू कर लिया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल बदमाश को अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस आगे की जांच में लगी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचकूला व आसपास के क्षेत्र में छीनाझपटी (स्नेचर) करने वालों का गैंग चला रहा हैप्पी बाइक पर सवार होकर ढकोली से पंचकूला के सेक्टर-20 में वारदात की फिराक में आ रहा है। सूचना के बाद पंचकूला क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने घेराबंदी की। पुलिस ने हैप्पी को घेर लिया। उसने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी हैप्पी मौलीजागरां, चंडीगढ़ का रहने वाला है। उसको पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रायपुररानी थाने में आईपीसी की धारा 109(1), 132, 221 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत केस दर्ज किया है।
जांच में पता चला कि आरोपी शहर में हुई स्नैचिंग की 7 बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड था। इस गैंग में कुल चार सदस्य थे। तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इनमें जींद के राहुल उर्फ चेचली, पंचकूला के अंकित और चंडीगढ़ के आकाश शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से 14,700 रुपए बरामद किए थे।