टेकः BSNL ने ग्राहकों की भारी डिमांड पर 1 रुपये वाला फ्रीडम प्लान फिर से शुरू कर दिया है। यह प्लान सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन तक फ्री कॉलिंग और डेटा देता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर इसकी घोषणा की और लिखा कि अब सिर्फ 1 रुपये में आपको सच्ची डिजिटल आजादी मिलेगी। साथ ही यह भी बताया कि इस प्लान को भारी पब्लिक डिमांड की वजह से फिर शुरू किया जा रहा है।
प्लान में क्या-क्या फायदे?
– रोजाना 2 जीबी हाई-स्पीड 4G डेटा।
– पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग।
– नेशनल रोमिंग भी फ्री मिलेगी।
– रोजाना SMS 100 फ्री मिलेंगे।
– प्लान की वैधता 30 दिन की है, यानी आप एक महीने इसका फायदा उठाया सकते हैं।
यह ऑफर कब तक और किसके लिए है?
– यह शानदार ऑफर 1 रुपये वाला प्लान 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक पूरे देश के सभी टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है। लेकिन यह सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। मतलब जिन लोगों के पास पहले से BSNL का सिम नहीं है, वे ही 1 रुपये में नया सिम लेकर यह फायदा उठा सकते हैं। पुराने ग्राहक इस ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे।
BSNL का यह प्लान सबसे पहले 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच चलाया था। उस समय भी नए ग्राहकों को 1 रुपये में सिम के साथ 30 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2 जीबी डेटा और 100 SMS मिले थे। ग्राहकों को इतना पसंद आया कि कंपनी ने फिर से इसे लाने का फैसला किया।
पहले वाले फ्रीडम प्लान को ग्राहकों की मांग पर BSNL ने 15 दिन और बढ़ा दिया था। इस तरह वह ऑफर 15 सितंबर 2025 तक चला था। अब एक बार फिर दिसंबर महीने के लिए यह प्लान वापस आ गया है।
BSNL ने छात्रों के लिए एक और अच्छा प्लान चलाया हुआ है जिसका नाम ‘लर्नर्स प्लान’ रखा गया है। इसमें सिर्फ 251 रुपये में 28 दिन के लिए 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। यह ऑफर 13 दिसंबर 2025 तक रहने वाला है।