लखनऊः उत्तर प्रदेश की एक पॉश सोसाइटी में घर में घुसकर भाई-बहन से मारपीट की घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता हैकि जैसे ही व्यक्ति ने दरवाजा खोला तो भारी संख्या में व्यक्ति घर में घुस आए और आते ही उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दरौान कुछ लोगों ने युवती और उसके भाई को बेहरमी से पीटा। वायरल हो रही वीडियो ने सोसाइटी की सुरक्षा और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
CLICK HERE TO WATCH VIDEO
दरअसल, वायरल वीडियो आईआईएम तिराहे के पास स्थित एल्डिको सिटी सोसाइटी का है। वहीं पीड़ित युवती का आरोप है कि सोसाइटी के अध्यक्ष और उनके साथ मौजूद कुछ लोगों ने बीते दिनों उनके और उनके भाई के साथ यह मारपीट की। युवती का यह भी आरोप है कि घटना के बाद वह लगातार 4 दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सोशल मीडिया पर युवती का एक रोते हुए बयान भी वायरल है, जिसमें वह कह रही है कि एल्डिको सिटी सोसाइटी के अध्यक्ष ने कमरे में घुसकर उसके और भाई के साथ मारपीट की, और पुलिस उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है।
इस पूरे मामले पर एसएचओ मड़ियांव ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मामला आईआईएम तिराहे पर स्थित एल्डिको सिटी सोसाइटी का है। पीड़ित भाई और बहन दोनों साथ रहते हैं। एसएचओ ने बताया कि विवाद स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। गार्ड ने स्कूटी हटाने को कहा, जिसके बाद पीड़ित पक्ष और गार्ड की बहस हुई। गार्ड ने मामले की सूचना और संबंधित वीडियो सोसाइटी के अध्यक्ष को दिया।
इसके बाद कुछ लोग उनके कमरे में घुस गए और मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल है। एसएचओ ने बताया कि 2 महीने पहले भी पीड़ित पक्ष का समिति के लोगों से विवाद हुआ था। जिसमें पीड़ित पक्ष ने कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज को तोड़ दिया था। तब आपसी सहमति से मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। युवती के लगातार शिकायत करने और वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस हरकत में आई है। एसएचओ ने बताया है कि उन्होंने आज पीड़ित पक्ष को थाने पर आवेदन (एप्लिकेशन) लेकर बुलाया है।