कुशीनगरः दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। ये लोग शादी समारोह पर जा रहे थे। अचानक कार पेड़ के साथ टकरा गई। मरने वालों में दूल्हे के 3 चचेरे भाई भी शामिल हैं। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार में फंसे शवों को पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला।
एक्सिटेंड रविवार रात 10 बजे नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर हुआ। कार सवार देवगांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर नरायनपुर चरगहा जा रहे थे। मृतकों की पहचान नरायनपुर चरगहा के सगे भाई हरेंद्र और योगेंद्र, कार चालक ओमप्रकाश, सगे भाई रंजीत और मुकेश, रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है।
देवगांव निवासी रामचंद्र मद्धेशिया ने बेटी साधना की शादी रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर चरगंहा गांव में विकास मद्धेशिया के बेटे गोपाल से तय की थी। रविवार की रात को बारात दरवाजे पर पहुंच गई थी। जयमाला कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद शादी की रस्म चल रही थी। किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि बारात में शामिल होने आ रहें लोगों की कार भुजौली शुक्ल चौराहे के पास पड़े से टकरा गई है और 6 लोगों की मौत हो गई है।