हमने अकाली दल से बगावत नहीं की है, हम सिखों के हक की बात करते हैं- प्रेम सिंह चंदू माजरा
अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल से बगावत करने वाले अकाली नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा और बीबी जागीर कौर समेत कई नेता श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। उनकी ओर से श्री अकाल तख्त साहिब में क्षमा मांगी जाएगी। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह की ओर से उन्हें पत्र लिखा गया है और उनसे मुलाकात करने के बाद वह मीडिया से बात करेंगे। जो लोग आकाली दल से नाजार हैं उन्हें बागी न कहा जाए, वह हमेशा अकाली दल के हक की बात कर रहे है और करते रहेंगे। वहीं उनकी ओर से श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में जत्थेदार को अपना अपराध पत्र भी सौंपा गया। इस दौरान सुरजीत सिंह रखड़ा, करनैल सिंह पंजोली, भाई मंजीत सिंह आदि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।