लुधियानाः पंजाब में आप पार्टी सीएम भगंवत मान के नेतृत्व में लगातार विपक्ष को झटका दिया जा रहा है। जहां जालंधर में आज सीएम मान ने पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया को आप पार्टी में शामिल करवाया, वहीं लुधियाना में अकाली दल को बड़ा झटका देते हुए भारतीय वाल्मीकि के संचालक विजय दानव को सीएम मान ने पार्टी में शामिल करवाया है। बता दें कि हाल ही मेें भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि. भावाधस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य संचालक वीरेश विजय दानव के नेतृत्व में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से मिला था।
भावाधस नेताओं की ओर से उन्हें अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी दिया था। इस दौरान विजय दानव ने अमित शाह को अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि के नाम पर यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए। इसके अलावा वाल्मीकि समाज को पार्टी और सरकार में प्रमुखता के साथ प्रतिनिधित्व दिया जाए और पूरे देश में भगवान वाल्मीकि से संबंधित जितने भी आश्रम हैं, उनको कल्चरल-हेरिटेज और सैर स्पॉटा विभाग में शामिल किया जाए और देश में अलग अलग राजयो और केन्द्र शासित प्रदेशाो में अनुसूचित जाति के परमान पत्र में अलग-अलग नामों की जगह सिर्फ वाल्मीकि का प्रयोग किया जाए।