नई दिल्लीः किसान आज दिल्ली को सुबह कूच करने के लिए तैयार हो गए है। कुछ देर में वह दिल्ली की कूच करेंगे। वहीं किसानों के दिल्ली कूच से पहले चिल्ला बॉर्डर पर भार पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। वहीं देर रात तक चली पंजाब के किसान नेताओं की 3 केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक बेनतीजा रही। सूत्रों के अनुसार बैठक में किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुई एफआईआर और अन्य मामले वापस लेने पर सहमति बन गई थी। वहीं किसानों के सभी प्रकार के लोन और कर्ज माफी पर पेंच फंसा हुआ था।
बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान परिसर में हुई। केंद्र की तरफ से बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल रहे। जिसके बाद MSP की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। किसानों के मार्च के कारण दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। इससे भारी जाम लगा हुआ है। वहीं दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कई किमी लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं सिंघु बॉर्डर के भी ऐसे ही हाल हैं। टीकरी बॉर्डर पर वज्र वाहन तैनात किए गए हैं।