पंचकूला: सेक्टर-7 थाना पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किए गए दो कर्मचारियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस कर्मचारियों ने झूठे हस्ताक्षर करके 25 लाख रुपये ठगे थे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत लाखों रुपये की हेराफेरी की थी। दोनों आरोपी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में काम करते थे।
अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय ने ही दोनों कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने अकाउंट ऑफिस संजय कुमार की शिकायत पर दो लोग दिनेश और गगनदीप गोयल जो कि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत हैं उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करके पुलिस ने रिमांड लिया है।
आरोपियों के द्वारा करीबन 20 लाख रुपये एक निजी फॉर्म में ट्रांसफर किए गए। उसके बाद आरोपी कर्मचारियों ने बैंक खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी कर्मचारियों ने अपने बैंक खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। अब पुलिस दोनों कर्मचारी और फॉर्म के संचालक से पूछताछ करेगी।
इस फर्जी काम में उनके अलावा और कौन-कौन लोग शामिल है इसकी भी पुलिस के द्वारा जांच की जाएगी। इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस मामले को लेकर जांच पड़ताल हो रही है। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि हमारे पास सीईओ अधिकारी की शिकायत आई थी और हमने इसमें मुकदम दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारी है और अभी इस मालमे की जांच चल रही है ऐसे में ज्यादा जानकारी नहीं बता सकते। धोखाधड़ी से ठगा हुआ पैसा रिकवर कर लिया गया है या नहीं इस बारे में जल्दी जानकारी दी जाएगी।