पठानकोटः कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस भी अलर्ट पर है जिसके तहत पठानकोट पुलिस की ओर से पंजाब-जम्मू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वे सड़कों के रास्ते पंजाब में प्रवेश कर रहे हैं या फिर माधोपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते पंजाब में प्रवेश कर रहे लोगों की जांच की जा रही है ताकि कोई शरारती व्यक्ति पठानकोट के रास्ते पंजाब में प्रवेश न कर सके।
एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लो ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट पुलिस अलर्ट पर है। जम्मू-कश्मीर से पंजाब में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ये दो समुदाय में दरार डालने की कोशिश करने वाला कृत है, लेकिन हमारे लोग इतने कमजोर नहीं है कि इस हमले के बाद आपा खो बैठे और आपस में लड़ना शुरू कर दे।
उन्होंने बताया कि कश्मीर के लोकल लोगों ने भी इस घटना का विरोध जताया है और हिंदू समुयाद के लोगों के साथ संवेदना भी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के साथ सटे होने के चलते ज्यादा एर्ल्ट पर हैं और संवेदनशील इलाकों पर ज्यादा निगरानी रखी जा रही है। वहीं कैमरों के जरिए हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पठानकोट में और पुलिस फोर्स तैनात कर दी है जिससे हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।