Tue, Nov 14, 2025, 20:28:41 PM
- Advertisement -
Girl in a jacket
HomeEntertainment'Border 2' की Release Date सामने आई, इस दिन Teaser होगा Released

‘Border 2’ की Release Date सामने आई, इस दिन Teaser होगा Released

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

बॉलीवुड: भारी विरोध के बाद अब दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘बॉर्डर’ का पहला टीजर तैयार हो गया है। इस टीजर में खास बात यह है कि इसको सेंसर बोर्ड (CBFC) ने U/A का सर्टिफिकेट देकर अनुमति दे दी है। 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल का पहला टीजर 15 अगस्त को आएगा।

सामने आई जानकारी के अनुसार, फिल्म का पहला टीजर 1 मिनट 10 सैकेंड लंबा होगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मेकर्स ने यह तय किया है कि टीजर को 15 अगस्त वाले दिन रिलीज किया जाएगा ताकि फिल्म के देशभक्ति वाले जोश और भारत-पाकिस्तान के बैकग्राउंड को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाया जा पाए।

यह टीजर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इसके साथ ही देशभर के मल्टीप्लेक्स में इसे बाकी फिल्मों के साथ भी जोड़ा जाएगा। टीजर में फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 26 जनवरी से पहले शुक्रवार 23 जनवरी 2026 की बताई जा रही है।

इसलिए खास है टीजर

सूत्रों की मानें तो बॉर्डर 2 एक देशभक्ति की फिल्म है। 15 अगस्त से बेहतर टीजर लॉन्च का दिन हो ही नहीं सकता है। इस एक मिनट के वीडियो में फिल्म की कहानी, भारत-पाक एंगल और मेजर कुलदीप सिंह के किरदार की झलक भी आपको नजर आएगी। फिल्म की टीम ने सनी देओल के साथ एक अलग ऐलान वीडियो भी शूट किया है जिसमेें भारत-पाक तनाव और फिल्म का जज्बे दिखाया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

‘सरदार-जी3’ के चलते हुआ था दिलजीत का विरोध

फिल्म के अहम कलाकार दिलजीत दोसांज हाल ही में अपनी फिल्म ‘सरदार-जी3’ को लेकर विवादों में रहे हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के चलते उन्हें फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा था हालांकि फिल्म भारत में रिलीज नहीं की गई। FWICE के साथ कई संगठनों ने दिलजीत पर अपनी नाराजगी जताई और उनको बॉर्डर 2 से हटाने की मांग की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का भी ट्रैंड चला था। कुछ सिंगर्स और इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें फेक सिंगर भी कह दिया था। वहीं दिलजीत के फैंस इस दौरान खुलकर सामने आए और उन्होंने लोगों के इस फैसले का जमकर विरोध किया।

दिलजीत ने दिया था लोगों को जवाब

इस सारे विवाद के बीच में बॉर्डर 2 के सेट से दिलजीत दोसांझ ने बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किए थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सभी अफवाहों को खत्म कर दिया था। वीडियो में दिलजीत आर्मी की वर्दी पहने हुए दिखे और बैकग्राउंड में घर कब आओगे गाना बज रहा था। इस पोस्ट के बाद फैंस को पता चल गया था कि दिलजीत बॉर्डर 2 में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

परमवीर चक्र विजेता का रोल निभाएंगे दिलजीत

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी को लेकर मेकर्स फिलहाल ज्यादा खुलासा नहीं कर रहे परंतु इतना यह तय है कि 1997 की बॉर्ड की तरह ही भारत-पाक की जंग की पृष्ठभूमि पर ही आधारित होगी परंतु यह साफ है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग अफसर शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का रोल निभाएंगे। शहीद सेखों पंजाब में लुधियाना के छोटे से गांव इसेवाल के रहने वाले हैं। वह एयरफोर्स के इकलौते परमवीर चक्र विजेता हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

1971 की भारत-पाक जंग में उन्होंने पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट को अकेले ही वापिस खदेड़ दिया था। इनमें से 2 को उन्होंने मार भी गिराया और इस दौरान वह शहीद हो गए थे।

 

 

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Girl in a jacket
Girl in a jacket

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page