मुबंईः बॉलीवुड अभिनेता और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले पंकज धीर के बाद एक और दिग्गज का निधन होने पर इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई। दरअसल, पंकज धीर के बाद दिग्गज अभिनेत्री और डांसर मधुमती ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 87 वर्ष की आयु में मधुमती ने आखिरी सांस ली। वह अपनी बेहतरीन अदाओं और लाजवाब डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर थीं। उनको इंडस्ट्री का ‘डांसिंग क्वीन’ कहा जाता था।

वह एक ऐसी अनोखी डांसर थीं जिन्हें नृत्य शैली की तुलना अक्सर हेलन से की जाती थी। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मधुमती के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी पहली गुरु। मुझे डांस के बारे में जो कुछ भी पता है, वह सब मैंने आपके चरणों में सीखा है, मधुमती जी। उनकी अदा, उनके एक्सप्रेशन में उनकी याद हमेशा साथ रहेगी। ओम शांति।’
विंदू दारा सिंह ने मधुमति को याद करते हुए लिखा, ‘हमारी शिक्षिका और मार्गदर्शक मधुमति जी की आत्मा को शांति मिले। उनके प्यार और आशीर्वाद से हमने बहुत कुछ सीखा।’ वहीं चंकी पांडे ने भी उनकी फोटो शेयर कर लिखा कि उन्होंने मधुमति से डांस की बारीकियां सीखीं और उनके जाने से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है।
साल 1938 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में जन्मीं मधुमति ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से बतौर डांसर की थी। धीरे-धीरे उन्होंने अपने हुनर से भोजपुरी, पंजाबी, दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों में पहचान बनाई। सिर्फ 19 साल की उम्र में ही उन्होंने शादी कर ली थी और साल 1977 में फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन पति के निधन के बाद मधुमति ने मुंबई में ‘मधुमति नृत्य अकादमी’ की स्थापना की थी। इसके बाद उन्होंने नई पीढ़ी को नृत्य सिखाने में खुद को समर्पित कर दिया।
