बॉलीवुड: आज पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। हर कोई इस राखी के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर त्योहार मना रहे हैं। राखी बंधवाने के बाद कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं। भाई-बहन के इस त्यौहार के मौके पर सलमान खान अपनी बहनों के साथ त्योहार मनाने के लिए मुंबई में अलवीर अग्निहोत्री के घर पहुंचे हैं।
अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा के साथ पहुंचे हैं। अर्पिता खान भी भाईयों को राखी बांधने के लिए बहन अर्पिता के घर में पहुंचे हैं। अक्षय कुमार हर साल अपनी बहन अलका के लिए राखी का पोस्ट शेयर करते हैं। इस बार भी उन्होंने अपना यह नियम बरकरार रखा है। खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए दिख रहे हैं। कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि – ‘आंखें बंद हैं तो मां दिख रही है और आंखों खोलतर तेरी स्माइल आई लव यू अल्का हैप्पी राखी’।
View this post on Instagram
कंगना रनौत भी अपने भाई अक्षय रनौत, उनकी पत्नी रितु के साथ राखी का त्यौहार मनाती हुई नजर आई। कंगना के भतीजे अश्वत्थामा भी इस दौरान तस्वीर में नजर आए। कंगना ने राखी की कई तस्वीरें शेयर करते हुए सबको शुभकामनाएं दी हैं।

इब्राहिम अली खान ने अपने बहन सारा अली खान के साथ राखी पर तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है – ‘डियर बहन सारा मैं इस लाइफ में हमेशा तुम्हारा ख्याल रखने, हमेशा तुम्हारे साथ खड़े रहने और हमेशा तुम्हारा सपोर्ट करने का वादा करता हूं। मैं तुम्हें प्यार, शक्ति और वह सब कुछ देने का वादा करता हूं जो मैं दे सकता हूं भले ही मैं ऐसा न कर सकूं। हमेशा-हमेशा के लिए तुम्हारा छोटा भाई जान तुमसे बहुत प्यार करता हूं हैप्पी राखी। इसके साथ ही उन्हें स्ट्रॉन्ग टूगेदैर हैशटैग भी लगाया है’।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने भी हर साल की तरह अपने कजिन भाई अहान पांडे को राखी बांधी है। इस खास मौके पर उन्होंने सैयारा फेम एक्टर अहान पांडे के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने आहान के साथ कोलाज शेयर करते हुए एक्टर को राखी की विश की है।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने भी राखी के खास मौके पर अपने भाई सुशांत सिंह को याद किया है। इमोशनल तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने भाई के साथ कुछ खास लम्हों की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टा पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि – ‘कभी-कभी लगता है जैसे तुम सच में गए नहीं तुम अब भी यहां ही हो बस एक पतली सी चादर के उस पार चुपचाप देख रहे हो और फिर अगले ही पल वो टीस उठती है क्या सच में तुम्हें फिर कभी नहीं देख पाऊंगी। क्या तुम्हारी हंसी सिर्फ एक गूंज बनकर रह जाएगी। तुम्हारी आवाज एक धुंधली सी याद जिसे मैं पकड़ न पाऊं’?
View this post on Instagram