रोहतक: शहर के रहने वाले नेशनल लेवल के बॉडीबिल्डर रोहित धनखड़ की हत्या मामले में अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ऐसे में उसके परिवार वालों ने आज धनखड़ खाप पंचायत डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के साथ मुलाकात की।
परिवार वालों का कहना है कि हत्या को कई दिन बीत गए हैं परंतु अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही। पुलिस की कार्रवाई से न खुश परिवार वालों ने बताया कि परिवार की सुरक्षा को लेकर भी डीजीपी हरियाणा ने एसपी को आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा देखते हुए पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारी को परिवार को मिलकर आने के लिए भी कहा। लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
उन्होंने बताया कि आईजी रोहतक के द्वारा एसपी भिवानी को फोन लाइन में लेकर उन्हें फटकार लगाई है और समय भी मांग है। डीजीपी ने यह कहा है कि यदि अपराधी नहीं मिल रहे तो उनकी संपत्ति जब्त करके कार्रवाई की जाएगी।
परिवार को उन्होंने सफाई देने की बात कही है। आईजी रोहतक ने कहा है कि रोहित धनखड़ के परिवार की सुरक्षा में पुलिस को तैना करें। उनके परिवार भी मिलकर आएं और मां के साथ मुलाकात करे। उनका कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
आगे की रणनीति क्या रहेगी इसको लेकर गांव में जाकर पंचायत के साथ बैठक होगी और जो भी फैसला होगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।