फिल्लौर: गोराया रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक महिला और एक पुरुष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिल्लौर जीआरपी पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार प्रेम नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों मृतक नांगल डैम से अमृतसर जा रही ट्रेन के नीचे आ गए थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर PB91–5624 बरामद हुई है, जो नरिंदर सिंह निवासी प्रताप नगर फाबड़ा, लुधियाना के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस ने उक्त पते पर एक कांस्टेबल को भेज कर मृतकों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। थानेदार ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला आत्महत्या का है या कोई अन्य कारण। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है और मामले की गहन जांच जारी है।