CRIME NEWS: यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई। एक भाई ने पहले अपनी बहन के प्रेमी की हत्या की और फिर घर में अपनी बहन और भाभी पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हसवा कस्बे के दिलदार कुरैशी को अपनी बहन मन्नो के प्रेम प्रसंग का पता चला। उसने अपनी बहन के प्रेमी फैजान को पकड़कर जंगल में ले गया और वहां उसके गले पर चाकू मारकर हत्या कर दी।
घर लौटकर बहन और भाभी पर हमला
फैजान की हत्या के बाद दिलदार कुरैशी घर पहुंचा और बहन मन्नो पर भी चाकू से हमला किया। इस दौरान भाभी जिकरा परवीन बीच-बचाव के लिए आई, लेकिन दिलदार ने उस पर भी हमला कर दिया। दिलदार ने हमले के दौरान कहा कि भाभी को प्रेम प्रसंग के बारे में पता था, इसके बावजूद उसने रोकने की कोशिश नहीं की।
हमले में घायल भाभी की हुई मौत
हमले में घायल हुई भाभी जिकरा परवीन को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बहन मन्नो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है।
आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
हत्या और हमले के बाद आरोपी दिलदार कुरैशी खुद थरियांव पुलिस चौकी में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।