बटाला: पंजाब पुलिस ने करीब 12 साल पुराने अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक माँ और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने मिलकर 13 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर शव को अपने ही घर के कमरे में दफना दिया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उन्होंने मामले की दोबारा जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसी स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जहाँ उन्होंने 12 साल पहले बेटे की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया था। डीएसपी हरीश बेल ने बताया कि यह एक बेहद पेचीदा और अंधा कत्ल था, लेकिन हमारी टीम की मेहनत और तकनीकी सहायता से अब यह मामला सुलझ चुका है। पुलिस अब दफनाए गए शव को जमीन से निकालने की प्रक्रिया में जुटी है, जिससे आगे की फॉरेंसिक जांच में सहायता मिल सके।