ऊना/सुशील पंडित: विकास खंड ऊना में खंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन खंड विकास अधिकारी के.एल. वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम संगठनों के प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम सशक्त समृद्धि योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर से प्राप्त मांगों की समीक्षा कर, विभागीय समन्वय से उनके समाधान हेतु रणनीति तैयार करना था। खंड विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान वीपीआरपी की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा प्रस्तुत आजीविका संवर्धन, आवास, जल निकासी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी के एल वर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायतों से प्राप्त मांगों को प्राथमिकता के आधार पर आगामी योजनाओं में सम्मिलित किया जाए।
बैठक में एनआरएलएम टीम द्वारा पंचायतों में अब तक किए गए कार्यों तथा एकत्रित मांगों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। चर्चा के दौरान इस बात पर विशेष बल दिया गया कि विभिन्न विभागों के बीच प्रभावी समन्वय से ही जमीनी स्तर पर सतत एवं समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सकता है।
बैठक में एनआरएलएम से जिला परियोजना प्रबंधक, एलएसईओ अंजू बाला, मिशन कार्यकारी अभिनंदन शर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक अंकुश कुमार, सोनिया महाजन, सुखदेव तथा मनोज कुमार सहित संकुल स्तरीय संगठनों के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।